देहरादून। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने सभी डिग्री कॉलेजों को स्नातक कक्षाओं के पठन-पाठन का कार्य एक अगस्त से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा स्थित अपने कक्ष में डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून के सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यो के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य है। इसका पालन होना चाहिए। सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने और परमवीर चक्र प्राप्त सैनिकों के चित्रों की शौर्य दीवार 15 अगस्त से पहले स्थापित करने के निर्देश दिए। कॉलेजों को एक साल में महापुरुषों के नाम पर तीन रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है। इन कार्यक्रमों के आयोजन को कमेटी गठित करने का निर्णय हुआ। इसमें कुमाऊं मंडल से भी एक रक्तदाता एवं संयुक्त निदेशक को शामिल किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में योगेश अग्रवाल व अनिल वर्मा को आमंत्रित किया जाएगा। रक्तदान अभियान के दौरान रक्तदाताओं का विवरण रजिस्टर तैयार किया जाएगा। ज्यादा रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।