देहरादून। प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरा होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश ने बताया कि 25 जून 2017 को उत्तराखंड सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री आवास न्यू कैंट रोड स्थित जनता मिलन हाल में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मंथन गोष्ठी ‘‘उत्तराखंड : भविष्य की दिशाएं’ का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस विचार गोष्ठी में चिकित्सा शिक्षा विभाग, ‘‘स्वास्य सेवा मुहैया कराना’, तकनीकी शिक्षा विभाग, ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘‘डिजिटल उत्तराखंड’, ‘‘स्किलिंग इंडिया, एवं उच्च शिक्षा विभाग, ‘‘प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में सुधार’, ‘‘नकदी रहित अर्थ-व्यवस्था’,‘‘जैव विविधता के संरक्षण पोषण एवं उपयोग, ‘‘उत्तराखंड में पर्यटन का प्रसार एवं सुशासन विषय पर विशेष रुप से प्रकाश डाला जाएगा।अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित होने वाले टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को प्रथम पुरस्कार 45 हजार रपए, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रपए एवं तृतीय पुरस्कार 15 हजार रपए दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस विचार गोष्ठी में राजकीय दून मेडिकल कलेज, देहरादून, राजकीय नर्सिग कालेज, देहरादून, महिला प्रौद्योगिकी संस्थान सुद्धोवाला देहरादून, टीएचडीसी आईएचटी नई टिहरी, जीवी पंत इंजीनियरिंग कालेज पौड़ी, डीएवी (पीजी) कलेज देहरादून, महादेवी कन्या पाठशाला, देहरादून, श्री गुरु राम राय (पीजी) कालेज भंडारी बाग देहरादून, कुकरेजा इंस्टीच्यूट आफ होटल मैनेजमेंट देहरादून, राजकीय महिला महाविद्यालय डोईवाला देहरादून के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश ने सचिवालय स्थित अपने कक्ष में आवश्यक बैठक की और जिलाधिकारी देहरादून सहित प्रतिभागी संस्थाओं के समन्वयकों डा. देवना शर्मा, डा.रजनी सिन्हा, श्रीमती रेनु सिंह, आशीष जोशी, संदीप कुमार, डा.आशुतोष सयाना, डा.प्रदीप भारती गुप्ता, मनीषा फरासी, डा.कुमुद सकलानी, अनिमेश शर्मा एवं जानकी पंवार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।