हरिद्वार, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला मजिस्ट्रेट सी रविशंकर द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में सम्पूर्ण सर्वेक्षण कार्य की माॅनिटरिंग के लिए अधिकारी/कार्मिकों की तैनाती की गयी है। जिसके तहत आशा एवं आंगनवाडी कार्यक्रत्री द्वारा घर घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण हेतु प्रत्येक सीडीपीओ एवं एमओआईसी के संयुक्त नेतृत्व में जनपद हरिद्वार को 11 नोडल क्षेत्र मे बाॅटा गया है तथा प्रत्येक क्षेत्र की माॅनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी नामित किये गये है।
जिलाधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग घर घर जाकर सर्विलांस का कार्य समय से पूर्ण करते हुये प्रेाटोंकाॅल के अनुसार समस्त मामलों का क्लिनिकल प्रबन्धन भी सुनिश्चित किये जाने तथा अपराहन् 08.00बजे से पूर्वान्ह 05.00 बजे तक मेडिककल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति को छोडकर व्यक्तियों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश दिये गये है। किन्तु मेगा सर्विलांस हेतु घर घर सर्वे में कार्यरत समस्त कार्मिकों(आशा आंगनवाडी कार्यकत्री आदि)नोडल अधिकारी,निरीक्षण कर्ता एवं सी0एस0सी0आॅपरेटर्स को सर्वेक्षण कार्य हेतु समय की कोई पाबंदी नही होगी।