देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पुर्वानुमान के अनुसार 14 दिसम्बर 2019 को जनपद के उचांई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं पर भारी बर्फबारी तथा ओलावृष्टि होने की सम्भावना की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 14 दिसम्बर 2019 को जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रो में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये।
जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 14 को
ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर 14 दिसम्बर 2019 को समय प्रातः 11 बजे से नेहरू आॅडिटोरियम केडीएमआईपीई ओएनजीसी परिसर कौलागढ देहरादून में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ओ.एन.जी.सी एवं उरेडा के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के कई विद्यालयों में ऊर्जा सरंक्षण से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर आयोजित करायी गई प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री यशपाल आर्य द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
राज्य अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन 18 को
उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 18 दिसम्बर 2019 को प्रदेश स्तर पर राज्य अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम हेतु माननीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्संख्यक आयोग द्वारा 16 दिसम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे अल्पसंख्यक कल्याण भवन शहीद भगत सिंह कालोनी अधोईवाला में प्रेस वार्ता करेंगे।