देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में 18 दिसम्बर से दो दिवसीय पुस्तक मेला प्रारम्भ हो रहा है। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज के प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित पुस्तक मेले में भट्ट ब्रदर्स, एलजाइवर, थीमें, वाॅल्टर क्लूवर, सी0बी0एस0, टेक्निज बुक इत्यादि पब्लिकेशन्स की मेडिकल शिक्षा से जुड़ी ने बहुउपयोगी हजारों पुस्तकों को प्रदर्शित किया जाएगा। पुस्तक मेले में मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, फार्मा, पैरामैडिकल के फेकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राओं सहित पुस्तक प्रेमी आ सकते हैं। दो दिवसीय पुस्तक मेला 18 व 19 दिसम्बर 2019 को प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता बुधवार 18 दिसम्बर सुबह 9 बजे पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी पुस्तकालय अध्यक्ष जी0बी0 पुरोहित ने दी।