18 दिसम्बर को खर्राटों की जांच का परीक्षण शिविर

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग की ओर से बुधवार 18 दिसम्बर 2019 को अस्पताल परिसर में खर्राटे, अनिद्रा रोग, एवम् सांस की जांचों से सम्बंधित निःशुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है। निःशुल्क शिविर के अन्तर्गत मरीजों का पंजीकरण निःशुल्क किया जाएगा। शिविर मंे पंजीकृत रोगियों को खर्राटे एवम् अनिद्रा रोग सम्बन्धित जांच (स्लीप स्टडी) पर 12 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह जानकारी अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी सचिन शर्मा ने दी।
ऐसे लोग जिनको खर्राटे, मोटापा, दिन में ज्यादा नींद आना, ड्राइविंग करते समय सोने की शिकायत, सोते समय अचानक सांस रूकने के अहसास से नींद टूट जाना, अनिंद्रा, सैक्स से विरक्ति, नींद में चलना या बोलना आदि की शिकायत है तो ऐसे लोग निःशुल्क शिविर में चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं। कुशल डाॅक्टरों की टीम ऐसे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी व आवश्यक जांचें की जाएंगी।
पल्मोनरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डाॅ जगदीश रावत ने जानकारी दी कि अनिंद्रा के कारण रोगी को आॅब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया बीमारी हो सकती है। इस बीमारी की वजह से मरीज़ को दिल की बीमारी, ब्लड प्रैशर बढ़ना, अचानक सोते समय दिल की धड़कन बंद होना, ब्लड शुगर का अनियंत्रित होना, अचानक दिमाग की नस फटना एवम् लकवा मारना हो सकते हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अत्याधुनिक स्लीप स्टडी मशीन के माध्यम से मरीजों की स्लीप स्टडी की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *