देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को एक बार फिर बाबा केदारनाथ के दर पर मत्था टेकेंगे। इस बार प्रधानमंत्री आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल व केदारनाथ धाम में अन्य पुनर्निर्माण कायरे का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में देर शाम खुद सीएम ने अधिकारियों की बैठक भी ली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री को पहले 21 अक्टूबर को केदारनाथ आना था, लेकिन उस दिन केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं, ऐसे में उनकी उपस्थिति से समारोह में कोई व्यवधान पैदा न हो, इसको देखते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी केदारनाथ यात्रा एक दिन पूर्व 20 अक्टूबर को तय की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार सुबह ही प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन पर 20 अक्टूबर को केदारनाथ आने की सूचना दी। प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा को देखते हुए सचिवालय में मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने अधिकारियों की बैठक ली।