देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नदारद रहने वाले 54 आईएएस अफसरों को मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। मुख्य सचिव ने स्पष्टीकरण के लिए तीन दिन का समय दिया है। जिन आईएएस को नोटिस दिया गया है उनमें अपर सचिव से लेकर प्रमुख सचिव स्तर तक के अधिकारी हैं। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों व मंडलायुक्तों से भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की सूची तलब की है।
बता दें कि परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई अधिकारी नदारद थे। इसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया था। समारोह में 9-10 अधिकारी ही पंहुचे थे। जिन आईएएस से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें 45 अपर सचिव, पांच प्रभारी सचिव, दो सचिव और एक प्रमुख सचिव शामिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सचिवालय और निदेशालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाने के बाद मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से भी अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी स्पष्टीकरण मांगकर शासन को अवगत कराने के लिए कहा है।