22 अगस्त को कांग्रेस करेगी ईडी का घेराव

– कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। 22 अगस्त को होने वाले कांग्रेस के ईडी घेराव के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर 22 तारीख़ कार्यक्रम के जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि हिंडनबर्ग ने एक बार फिर प्रमाण सहित अडानी समूह और सेबी की प्रमुख माधवी बुच पर आरोप लगाए हैं। लेकिन सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के बजाय अडानी का बचाव करने में लगी है। ये सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के मामले में ईडी जिस प्रकार से सक्रिय हो कर उनसे पूछताछ करती है छापामारी करती है और फिर उनको गिरफ्तार करती है लेकिन अडानी महा घोटाले में जिस प्रकार से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ उससे प्रथमदृष्टया यह सिद्ध हो रहा है कि सेबी प्रमुख माधवी बुच ने ना केवल अदानी के भाई की कंपनियों में भारी निवेश किया है बल्कि अनेक तथ्यों को छुपाया है और उच्चतम न्यायालय को भी अंधेरे में रखने का काम किया है जो एक बड़ा आपराधिक मामला बनता है किंतु इस मामले में ईडी के काम में जूं तक नहीं रेंगी।

श्री धस्माना ने कहा कि ईडी ने जिस प्रकार से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया और महाराष्ट्र के अनेक नेता जिनके खिलाफ ईडी जांच कर रही है उनको क्लीन चिट देने का काम किया उससे आज ईडी केंद्र सरकार का विपक्ष के खिलाफ हथियार बन कर रह गई है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस आगम 22अगस्त को इन्हीं बातों के खिलाफ ईडी दफ्तरों में देश भर के सभी प्रांतों की राजधानियों में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि 22अगस्त को प्रातः साढ़े दस बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में रैली निकाल कर ईडी दफ्तर पहुंच कर प्रदर्शन होगा।

महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि 22 तारीख के घेराव को सफल बनायें। ये एक देशव्यापी कार्यक्रम है। 22 तारीख को भाजपा सरकार का भ्रष्ट चेहरा बेनकाब करने का दिन है। गोगी ने कहा कि सेबी प्रमुख ने खुद माना है कि अडानी समूह की कंपनी में उनका निवेश है तो फिर वे निष्पक्ष जांच कैसे कर सकती थीं। जो ईडी केवल विपक्ष के नेताओं को बिना वजह निशाना बनाने के लिए तैयार बैठा रहता है वो आज कहाँ है, इसी सवाल को लेकर हम घेराव कर रहे हैं।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हीरासिंह बिष्ट ,प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश महासचिव याकूब सिद्दिकी, नवीन जोशी, प्रदीप जोशी, दर्शन लाल, सुनीता प्रकाश ,पार्षद हरि प्रसाद भट्ट ,रमेशकुमार मंगू , मोहन गुरग,मुनीक अहमद बुरा भुरा, ईलायंस अंसारी, अमित भंडारी, मुकेश सोनकर, ईतात ख़ान, मोहम्मद फरुख़, अर्जुन पासी, मोहन थापली, ललित बदी, आदि उपस्थित थे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *