अल्मोड़ा। सरसों गांव निवासी दो युवकों के समलैंगिक विवाह की कहानी 24 घंटे में ही बदल गई है। इनमें से एक युवक ने अपने दोस्त पर गलत प्रचार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी है।एफआईआर कराने वाले युवक नवीन का कहना है कि शादी के झूठे प्रचार से उसके सभी परिजन परेशान हैं। अब उसकी बहनों से कौन शादी करेगा।
उल्लेखनीय है कि सरसौं गांव के दो युवकों नवीन व ललित ने शुक्रवार को कुछ मीडिया माध्यमों में समलैंगिक विवाह करने की जानकारी दी थी। इसके बाद अल्मोड़ा सहित पूरे कुमाऊं में भूचाल आ गया था। यहां तक सरसौं गांव भी सुर्खियों में आ गया था। कुमाऊं की समलैंगिकों की यह पहली शादी की बात सामने आ रही थीं। इस घटना के 24 घंटे के भीतर एक युवक नवीन ने गलत बताया है। युवक का आरोप है कि सालभर पुरानी फोटो वायरल की गई है जबकि इस फोटो में शादी का चितण्रभी नहीं है।शनिवार को पीड़ित युवक नवीन ने अपने दोस्त ललित के खिलाफ पुलिस मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। इसमें संपत्ति हड़पने और विवाह की भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप लगाया गया है। मुकदमा दर्ज करवाने के समय नवीन की मां एवं चाचा भी मौजूद थे। इस वक्त युवक रो रहा था जबकि परिजनों ने बताया कि दोनों 11वीं से साथ पढ़ रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि इससे उसकी तथा परिवार की छवि खराब हुई है। यदि युवक ने माफी नहीं मांगी तो न्यायालय की शरण भी जा सकते हैं।