देहरादून। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएचएस) की नई प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होगी। इस बाबत मुख्य चुनाव अधिकारी डा. बीएस जंगपांगी ने शेडय़ूल जारी किया है। चुनाव में नौ पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 26 से 28 अक्टूबर तक चंद्रनगर स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बनाये गये चुनाव कार्यालय में होगी। नामांकन करने वाले उम्मीदवार को पांच हजार रुपये की राशि के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। 13 नवंबर को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया बैलेट पेपर पर जिला मुख्यालयों में होगी। बाद में सभी बैलेट पेपर पंजीकृत डाक से मुख्य चुनाव कार्यालय चंदरनगर को भेजे जायेंगे। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना भी शुरू की जायेगी। चुनाव परिणाम 16 नवंबर को घोषित किया जायेगा। विजयी प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी शपथ दिलायेंगे।