– जेंडर बजट के साथ समग्र विकास पर आधारित होगा राज्य का बजट: अग्रवाल
देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 26 फरवरी से 01 मार्च तक राज्य का बजट सत्र आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विधायकगणों के लिखित में अनुरोध के बाद यह बजट सत्र देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि बजट सत्र के प्रथम दिन राज्यपाल जी का अभिभाषण होगा। इसके बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक सत्र की रूपरेखा तय करेगी। वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड का यह बजट जेंडर बजट होगा। जिससे विकास की गतिविधि बढ़ेगी। कहा कि सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जा रहा है जिसमें राज्य के हित धारकों के साथ संवाद तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रहे सुझावों का समावेश होगा।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता समग्र विकास को लेकर है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का विजन है कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों की तुलना में श्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में शामिल हो, इस दिशा में भी यह बजट कामगार साबित होगा।