देहरादून। विशिष्ट सेवायोजन अधिकारी (जनजाति) लक्ष्मी यादव ने अवगत कराया है कि विशिष्ट सेवायोजन कार्यालय जनजाति कालसी में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति के इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण तथा हाईस्कूल में अंगे्रजी विषय के साथ उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थियों हेतु माह जुलाई 2017 से दिसम्बर 2017 तक छ माह का प्रशिक्षण सत्र का आयोजन शिक्षण मार्गदर्शन केन्द्र में किया जा रहा है, जिसमें टंकण व्यवसाय के साथ-2 सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग एवं एकाउन्टेंसी, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा हिन्दी/अंगे्रजी कम्प्यूटर आदि विषयों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों को आवेदन पत्र 28 जून 2017 तक कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर जमा करा सकते हैं। साक्षात्कार 30 जून 2017 तक प्रातः 10 बजे विशिष्ट सेवायोजन कार्यालय (जनजाति) कालसी में आयोजित किया जायेगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।