देहरादून/मसूरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में 29 अगस्त को 92वें आईएएस ट्रेनिंग फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन करने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी आएंगे। पीएम की अगवानी की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने अकादमी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से पोलो ग्राउंड मसूरी पहुंचेंगे। अकादमी पहुंचने पर प्रधानमंत्री के साथ आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों की कालिंदी लेन में ग्रुप फोटोग्राफी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री अकादमी का भ्रमण करेंगे। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम होगा। बैठक में पीएम के दौरे की व्यवस्थाओं पर विस्तार से र्चचा हुई। इसके अलावा प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए मोनेस्ट्री एस्टेट में बनने वाले हॉस्टल के शिलान्यास पर भी सभी औपचारिकताएं समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निदेशक अकादमी समेत तमाम अफसर मौजूद थे। वहीं देहरादून के डीएम एएस मुरुगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने हैप्पी वैली स्थित पोलो ग्राउंड का निरीक्ष