29 अप्रैल को ही खुलेगे केदारनाथ धाम के कपाट

रुद्रप्रयाग/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट तय तिथि यानी 29 अप्रैल को सुबह 6:10 बजे ही खुलेंगे। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचगाई समिति और आचार्य बेदपाठियों की मौजूदगी में केदारनाथ रावल की देखरेख में पूर्व के फैसले को यथावत रखने का फैसला लिया गया।
कोरोना महामारी संकट के साथ ही केदारनाथ रावल का क्वारेंटाइन समय देखते हुए केदारनाथ मंदिर की तिथि में बदलाव की चर्चा की जा रही थी। मंगलवार को निवर्तमान मंदिर समिति के सीईओ की देखरेख में कपाट खुलने की तिथि पर संसय खत्म करते हुए पूर्व में निर्धारित तिथि पर ही कपाट खोलने का फैसला लिया गया। विचार मंथन बैठक में केदारनाथ रावल के दिशा निर्देशों पंचगाई समिति के प्रमुख लोगों के साथ ही आचार्य और बेदपाठियों ने विचार परामर्श किया। निवर्तमान मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह और रावल भीमाशंकर लिंग ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के तहत बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा। 29 अप्रैल सुबह 6:10 पर ही केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। बाबा केदार की डोली पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल को ओंकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए प्रस्थान करेगी। बैठक में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी और पंचगाई प्रमुख समेत कई तीर्थ-पुरोहित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *