31 तक वोटर लिस्ट में दर्ज कराए नाम

देहरादून। आम लोगों के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का सुनहरा अवसर आया है। जिला प्रशासन ने आगामी 31 जुलाई तक के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। अब लोग अपनी इच्छा से उसमें नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा सरकार के प्रतिनिधि डोर-टू-डोर अभियान चलाएंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे की अध्यक्षता में इसके लिए बैठक की गयी। बैठक में तय किया गया है 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक व युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे ने बताया कि प्रशासन की रणनीति होगी कि इस अभियान से कोई वंचित न रह पाए। अरविंद पांडे ने कहा कि इस योजना के लिए न सिर्फ विशेष अभियान चलाया जाएगा बल्कि प्रचार-प्रसार पर भी प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देंगे। इसके लिए समाज के बुद्धिजीवियों, राजनीतिक पार्टी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में राजनीतिक पार्टियों व कॉलेज प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी का नाम सामान्य निर्वाचन मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल किया जायेगा। इसके लिए एक 31 जुलाई 2017 तक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीएलओ तथा बूथ लेबल आफिसर डोर-टू-डोर जाकर नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करेंगे। अरविंद पांडे ने सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों के सदस्यों से अपील की कि वे अपने स्तर पर बूथ लेबल एजेंट नियुक्त करते हुए नये लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कालेज प्रशासन के प्रतिनिधियों को अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए एक व्यक्ति को नोडल कार्मिक नामित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं का नाम हर हाल में सूची में शामिल कर लिया जाए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से दीप जोशी, विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि तथा कालेज प्रशासन के प्रतिनिधि सत्येन्द्र, आनन्द सिंह व केसी जुयाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *