देहरादून। पांच से 16 जुलाई तक चलाए गए अभियान के तहत सिटी पैट्रोल यूनिट ने 353 वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की संस्तुति की है। कुल 164 वाहनों को सीज किया गया व 2438 वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 4531 वाहनों के चालान किए। ओवरस्पीड में 294, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 59 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 353 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स, परमिट, रजिस्ट्रीकरण सडक सुरक्षा समिति के निर्देशानुसार निरस्तीकरण के लिए भेजे गए। लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले 140 वाहनों, ध्वनि प्रदूषण व नो पार्किग में वाहन खड़ा करने पर 48 वाहनों के चालान किये गए। अभियान में 184 वाहनों को सीज किया गया एवं सड़क पर बेतरतीब खड़े 1329 वाहनों का चालान किया।