5 को टपकेश्वर शोभायात्रा पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

देहरादून। 5 अगस्त को शहर में निकलने वाली टपकेश्वर शोभायात्रा के दौरान शहर को जाम से बचाने के लिए इस दौरान यातायात विभिन्न मागरें पर डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस ने जनता से व वाहन चालकोें से अपील की है कि वे पुलिस को सहयोग करें और ट्रैफिक डायवर्ट प्लान का पालन करें।
शोभायात्रा सुबह दस बजे शुरू होकर तीन बजे घंटाघर पहुंचेगी। परिस्थितियों के अनुसार समय में आंशिक संशोधन किया जा सकता है। इस दौरान शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से झण्डा बाजार के अन्दर पूर्णत: प्रवेश करने तक पटेलनगर मण्डी की तरफ से सहारनपुर चौक को आने वाले हल्के वाहन भण्डारी बाग से अन्दर ही अन्दर गऊ घाट पर निकल कर गन्तव्य मार्ग को प्रिन्स चौक की तरफ जा सकें गे। कांवली रोड़ से सहारनपुर की तरफ आने वाला यातायात बल्लीवाला से डायवर्ट कर बल्लूपुर की तरफ भेजा जायेगा। प्रिन्स चौक की ओर से सहारनपुर चौक की तरफ आने वाले हल्के वाहन लकड़मण्डी से अन्दर जाकर भण्डारी चौक पर बाहर निकलकर गन्तव्य मार्ग को जा सकेंगे। गन्तव्य मार्ग पर जाने वाली नगर बसों को शोभायात्रा के बीच में रोककर स्थिति के अनुसार गन्तव्य मार्ग पर भेजा जायेगा।
शोभायात्रा झण्डा बाजार में पूर्णत: प्रवेश के बाद यातायात सामान्य किया जायेगा। शोभायात्रा चकराता रोड अंसारी मार्ग पर बाहर मुख्य मार्ग पर निकलने पर घंटाघर से चकराता रोड जाने वाला यातायात टैगोर विला से विपरीत रूट पर जायेगा एवं बिन्दाल से घंटाघर आने वाला यातायात बिन्दाल पुल से चौकी की तरफ कैन्ट की ओर जायेगा। शोभायात्रा बिन्दाल पुल से चौकी की तरफ प्रवेश करने पर कैन्ट की तरफ से बिन्दाल आने वाला ट्रैफिक पोस्टऑफिस से दिलाराम की तरफ से डायवर्ट रहेगा। पोस्ट ऑफिस पास करने के बाद कैन्ट से बिन्दाल जाने वाला ट्रैफिक सामान्य रहेगा। शोभायात्रा पोस्टऑफिस से घंघोड़ा की तरफ जाने की स्थिति में एक तरफ ट्रैफिक चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *