देहरादून। सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी को बढ़ावा देने के लिए फिर से उन्नति योजना शुरू होने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय सहयोग राशि के रूप में 58.80 करोड़ रुपये रिलीज हो चुका है और जल्दी ही टेंडर आमंत्रित करके इस सत्र के लिए योजना शुरू हो जाएगी। इस बार इस योजना से आच्छादित होने वाले स्कूलों की संख्या 674 है, जबकि पिछली दफे यह संख्या 1115 थी। उल्लेखनीय है कि उन्नति योजना वर्ष 2015 में शुरू की गयी थी। तब इस योजना के तहत 1115 स्कूलों को लिया गया था। तीन महीने तक ट्रेनरों के द्वारा हाईस्कूल की कक्षाओं को अंग्रेजी में दक्ष करने के लिए यह योजना चलायी गयी थी। उसके अगले वर्ष केंद्र से योजना का पैसा न मिलने की वजह से यह योजना रोकनी पड़ी थी। केंद्र सरकार ने इस बार के लिए 58.80 करोड़ रुपये रिलीज कर दिया है। इसके अलावा 64.48 लाख रुपये गर्ल्स हास्टल के लिए भी रिलीज हो चुके हैं। पिछली बार इस योजना को आईएलएफएस (इंडियन लर्न एंड फाइनेंसियल सर्विस) नामक कंपनी ने चलाया था। परियोजना निदेशक शशि चौधरी ने बताया कि पैसा रिलीज होने के बाद विभाग अब टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है। जिस संस्था के नाम से टेंडर खुलेगा उसके साथ एमओयू साइन हो जाएगा और उन्नति की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस बार सिर्फ 674 विद्यालयों में यह योजना चलायी जाएगी और सिर्फ कक्षा नौ के बच्चों को अंग्रेजी में दक्ष किया जाएगा। बहरहाल पैसा रिलीज हो जाने के बाद अब इस महत्वाकांक्षी योजना को फिर से पर लग जाएंगे।