देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारत की आजादी में भगत सिंह ने जवानी में ही अपने प्राणों को न्यौछावर कर जो कर दिखाया था उसकी तुलना संसार में किसी से नहीं की जा सकती। भाजपा महानगर कार्यालय पर आयोजित शहीद भगत सिंह जयंती कार्यक्रम में आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहां कि युवाओं को भगत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे देशभक्ति की भावना सदैव उनके हृदय में जागृत रहे
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि आजादी के बाद भगत सिंह को इतिहासकारों ने वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे और जनता के वह सदा नायक थे हैं और रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने शहीद भगत सिंह के जीवन को देश पर मर मिटने वाले युवाओं के लिए आदर्श बताया। कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री रविंद्र कटारिया, महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चौहान, संजय सिंघल, विजय थापा राजेश रावत राहुल लारा अजय तिवारी रुचिका शर्मा मधु जैन आनंद प्रकाश नौटियाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।