जल्द सभी 70 सीटों पर बनाए जाएंगे विस प्रभारी: उमा 06 जनवरी 2022, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। आगामी चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है एक और जहां आप पार्टी अपने संगठन को लेकर बूथ लेवल तक अपने आप को मजबूत कर रही है तो वहीं सभी विधानसभाओं में अन्य पार्टियों से पहले विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर रही है।
आज आप पार्टी द्वारा प्रदेश की 12 विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारी घोषित किए गए हैं जिन्हें पार्टी द्वारा मंथन करने के बाद घोषित किया गया।
देवप्रयाग उत्तम भंडारी, टिहरी, त्रिलोक सिंह नेगी, चकराता दर्शन डोभाल, रायपुर नवीन प्रशाली, देहरादून कैंट रविंद्र आनंद ,डोईवाला राजू मौर्य ,झबरेड़ा राजू बिराटिया श्रीनगर गजेंद्र चौहान ,लैंसडौन नरेंद्र गिरी, डीडीहाट दीवान सिंह मेहता ,द्वाराहाट प्रकाश चंद उपाध्याय और जागेश्वर तारा दत्त पांडे।
आप मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए आप पार्टी प्रदेश के उन तमाम ज्वलंत मुद्दों को लगातार उजागर करती आई है जो 21 सालों में आज भी अनसुलझे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं और जिस तरीके से आप पार्टी लगातार अपने चेहरों को मैदान में उतार रही है उससे जहां एक और आप की काम करने की राजनीति उजागर होती है वहीं दूसरी ओर अन्य दलों का राजनीतिक लोभ भी उजागर होता है।
उन्होंने कहा कि चाहे मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित करने का सवाल हो चाहे विधानसभा प्रभारी बनाने का सवाल हो, आप पार्टी अन्य सभी दलों से आगे है। आप पार्टी का यह मानना है कि जो भी प्रत्याशी चुनाव में उतरता है उसे जनता को जानने और जनता को उसे जानने का समय मिलना चाहिए जो आम आदमी पार्टी बहुत अच्छी तरह जानती है और यही कारण है कि आप पार्टी लगातार विधानसभा प्रभारी बना रही।