अग्निपथ अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेस की जन जागरण यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ

– सीडब्लूसी सदस्य करण माहरा ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी,

– अग्निपथ योजना ने उत्तराखंड की आर्थिकी पर की बड़ी चोट: करण माहरा

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी के नेतृत्व में चलाई जा रही जनजागरण यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सीडब्लूसी सदस्य करण माहरा ने हरी झंडी दिखा कर किया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक विभाग के पदाधिकारियों व अन्य पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के सैन्य बलों की सैनिक भर्ती में जो अग्निपथ योजना लागू की गई है उससे जहां पूरे देश की सैन्य शक्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है वहीं इसके सबसे बड़े दुष्परिणाम उत्तराखंड राज्य को भुगतने पड़ रहे हैं जहां के युवाओं का सबसे बड़ा रोजगार का जरिया सेना भर्ती था। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड का युवा वर्ग जो देश की रक्षा और सेवा भावना से फौज में भर्ती होने का सपना देखता था उसके लिए जी तोड़ मेहनत करता था और उसको देश भक्ति और देश सेवा के अलावा अपने परिवार के जीवन यापन का साधन बनाता था केंद्र की अग्निपथ योजना लागू होने के बाद उस युवा के सपने चकना चूर हो गए और सेना के प्रति युवाओं का आकर्षण फीका पड़ गया जिसके कारण अब युवाओं ने फौज की अग्निवीर भर्ती के प्रति नकारात्मक रुख अपना लिया और इसका सीधा सीधा असर बेरोजगारी दर बढ़ने और प्रदेश की आर्थिकी पर पड़ा। श्री माहरा ने कर्नल नेगी और उनके विभाग के पदाधिकारियों को यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने केंद्र राज्य की भाजपा सरकारों पर सेना व सैनिकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता और वोट की खातिर सेना व सैनिकों के नाम का इस्तेमाल करने वाली भाजपा की सरकारें एक तरफ सेना में अग्निपथ योजना लागू कर सैनिकों की भर्ती बंद कर चार साल के अग्निवीर भर्ती कर सेना की शक्ति को कमजोर कर रही है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के लिए बनाए गए उपनल के कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद ना तो उनको समान कार्य के लिए समान वेतन देने का काम कर रही है और ना ही उनके नियमितीकरण की कार्यवाही कर रही है। श्री धस्माना ने कहा कि अग्निपथ योजना देश की सैन्य शक्ति को कमजोर करने की एक विनाशकारी योजना है।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि उनकी जन जागरण यात्रा के पहले चरण में गढ़वाल में जिस प्रकार से लोगों ने हाथों हाथ लिया व अग्निपथ योजना के बारे में उनके द्वारा युवाओं व आम जनमानस ने ध्यान पूर्वक सुन कर उनके तर्कों पर सहमति जताई निश्चित रूप से आने वाले यात्रा के चरणों में भी हम युवाओं व आम जनमानस को अग्निपथ योजना व अग्निविर भर्ती के दुष्परिणामों के बारे में बता पाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस चरण में यात्रा पहले दिन यानी २० दिसम्बर को सांय लाल रामनगर पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा व २१ दिसम्बर को प्रातः रामगनगर में रैली व रात्रि विश्राम रानीखेत, २२ दिसम्बर को प्रातः रैली रानीखेत व रात्रि विश्राम अल्मोड़ा, २३ दिसम्बर को प्रातः अल्मोड़ा में रैली कर रात्रि विश्राम हल्द्वानी में व २४ दिसम्बर को प्रातः बिंदुख्ता में रैली व दोपहर बाजपुर में रैली कर देहरादून के लिए रवाना होंगे।

कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, श्रीमती सुजाता पॉल ,श्रीमती शिवांगी मिश्रा, पंकज क्षेत्री, श्री आर पी ध्यानी, लेफ्टीनेंट सहदेव शर्मा, श्री गोपाल सिंह गड़िया, बलबीर सिंह पंवार,राजपाल सिंह,महेश कुकरेती, लाल चंद शर्मा फ्लैग ऑफ के दौरान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *