हरिद्वार/पौड़ी। पर्वतीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान को पार कर गया है।
सोमवार सुबह गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान 293 मीटर को पार कर 293.30 मीटर जा पहुंचा है। यह खतरे के निशान से महज 70 सेंटीमीटर नीचे है। डीएम दीपक रावत ने तटीय इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते अलर्ट जारी कर दिया है। एसडीएम और बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, जिला आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी के अनुसार पौड़ी जिले के सभी इलाकों में बारिश हो रही है। श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर 534.50 मीटर आंका गया है।