देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। बागेश्वर के थानाध्यक्ष काण्डा महेन्द्र प्रसाद ग्राम सिलाटी से थाने आ रहे थे। उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे झोला व लाठी लिए परेशान बैठी हैं। गाड़ी रोककर उन्होने बुजुर्ग महिला से परेशानी का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि उन्हें जरूरी काम से अपनी बेटी के घर ग्राम वजीना जाना है, लेकिन बहुत देर हो गयी कोई गाड़ी नहीं मिल पा रही है अब पैदल ही जाने की सोच रही हूँ। महेन्द्र प्रसाद जी ने तुरंत कहा- अम्मा हमारे होते पैदल क्यों जाओगी, आओ बैठो गाड़ी में। बुजुर्ग महिला को थाने की गाड़ी से उनके उनकी बेटी के घर ग्राम वजीना सकुशल छोड़ा। अम्मा ने पुलिसकर्मियों को खूब आशीष दिया।