देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देख रेख में सीबीआई जांच की मांग को लेकर श्रम कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कौशल के नेतृत्व में आज यहां एस्लेहाल चौक पर नारेबाजी के बीच भाजपा का पुतला फूंका।
इस मौके पर आयोजित सभा में श्री कौशल ने सुप्रीम कोर्ट के सिटिन्ग जज की देख रेख में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि अब जबकि अन्किता भंडारी हत्याकाण्ड में जो V I P के नाम का पर्दाफाश हो गया है हमारी मांग है सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच होनी चाहिए और जो दोषी है उन्हें सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो नकाब पहन रखा है वो खुलकर सामने आ गया है इसलिए भाजपा सरकार को उत्तराखंड से इस्तीफा दे देना चाहिए वरना जनता किसी भी हाल में इन्हें छोड़ेगी नहीं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेंद्र भंडारी, दिनेश कौशल, पूनम कंडारी, किशोर उनियाल, चंद्रपाल, संदीप चमोली, मनीष गर्ग, सावित्री थापा, विनोद सिंह चौहान, हरेंद्र बेदी, गीता कैन्त्युरा, उषा चौधरी, वीरेंद्र पवार, आदर्श शूद, सुजाता पाल, लकी राणा, सूरज छेत्री, दीपक गुप्ता, शरीफ बेग, अर्जुन शर्मा आदि शामिल थे।