देहरादून। ANM पाठय़क्रम में प्रवेश के लिए पात्रता बदलने के मामले में प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिकित्सा शिक्षा सचिव को इस बाबत निर्देश दिए हैं।
बता दें कि एएनएम पात्रता के लिए विगत दिनों उच्च न्यायालय ने विज्ञान वर्ग अनिवार्य किए जाने के आदेश दे दिए थे। नतीजतन कला वर्ग के अभ्यर्थी अपात्र हो गए थे। उसके बाद यह खतरा पैदा हो गया है कि कला वर्ग वाले जिन अभ्यर्थियों ने एएनएम का कोर्स किया है, वे एनएनएम के पद की दौड़ से ही बाहर हो जाएंगे। ऐसे प्रदेश में करीब 4500 लोग हैं। मुख्यमंत्री ने इस समस्या पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि वह महसूस करते हैं कि एएनएम कोर्स करने वालों ने किस तरह कोर्स किया होगा। कई के मां-बाप ने तो कर्ज लिया होगा। तो कुछ ने जमीन बेची होगी। ऐसे में प्रदेश सरकार हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाएगी।