देहरादून। दो दर्जन से अधिक खाताधारकों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लाखों की रकम निकाले जाने की घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने अन्य खाताधारकों के साथ भी ऐसी घटना होने की आशंका जताई है। उन्होंने तमाम बैंक के खाताधारकों से सावधानीपूर्वक अपना एटीएम पिन बदलने की अपील की है। बीते रोज ही कई खाताधारकों के खातों से लाखों की रकम निकाली जा चुकी है। यह रकम जयपुर से निकाली गई है। सभी मामलों में नेहरूकॉलोनी और डालनवाला थाने में मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। बतातें चले कि एक रोज पहले उस समय दून पुलिस के होश उड़ गए जब एक के बाद एक दो दर्जन से अधिक बैंक खाताधारकों ने पुलिस को बताया कि एटीएम कार्ड उनके पास होने के बावजूद उनके खाते से हजारों की रकम निकाली गई है। इस तरह से हाईटेक तरीके से करीब 25 लाख रुपये तक की रकम निकाली गई थी। ज्यादातर मामलों में यह रकम जयपुर से निकाली गई है। एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस ने एहतियातन लोगों से अपना एटीएम पिन बदलने की अपील की है। पुलिस कप्तान निवेदिता कुकरेती ने कहा कि संभावना है कि हाईटेक बदमाश अन्य लोगों के कार्ड की भी क्लोनिंग कर ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर प्रथम सुरक्षा को देखते हुए अपना पिन बदलना ही सुरक्षित है।