हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से सिचाई विभाग को दो बाढ सुरक्षा कार्यो हेतु 15.77 लाख स्वीकृत हुए हैं।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि रामनगर विकास खण्ड मे मौहल्ला कौशल्यापुरी टेडा रोड मे भूस्खलन की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक कार्याे हेतु अधिशासी अभियन्ता सिचाई रामनगर को 6.96 लाख, व हाथीखाल दमुवांढूगा बरसाती नाले से बाढ से भूमिकटाव एवं आवासीय भवनों के खतरे की रोकथाम हेेतु अधिशासी अभिन्यन्ता सिचाई हल्द्वानी द्वारा प्रस्तुत पनियाली नाले के दायें तट पर स्थित गोतपांगु की बरसाती गधेरे से आबादी की सुरक्षा हेतु सीसी ब्लाक वाल एवं वायरक्रेट का निर्माण हेतु 8.81 लाख, राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से स्वीकृत हुये।
जिलाधिकारी ने निर्माण संस्थाओं को निर्देश दिये कि आवंटित धनराशि का व्यय स्वीकृत योजना मे ही किया जाए तथा अतिरिक्त बजट की प्रत्याशा मे स्वीकृत धनराशि से अधिक व्यय कदापि नही किया जाए। उन्होने कहा कि कार्याे की गुणवत्ता एवं समयबद्वता के लिए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। उन्होेेने निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्था कार्य प्रारम्भ होनेे से पूर्व व समाप्त के उपरान्त कार्यो की फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे, कार्य की सत्यता एवं गुणवत्ता का प्रमाणीकरण उपजिलाधिकारी द्वारा कराया जायेगा। इसके उपरान्त ही पूर्ण भुगतान किया जायेगा। कार्य योजना की लागत,मद सम्बन्धित बोर्ड भी लगाया जाए।