बारिश के चलते 29 सड़क मार्ग हुए अवरुद्ध

रुद्रप्रयाग 14 अगस्त, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। जनपद में हो रही बारिश के कारण जनपद में 29 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 09 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 08 सड़क लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई जखोली 05 तथा 01 सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की अवरुद्ध है।’

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जनपद में हो रही बारिश के कारण 29 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 09 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 08 सड़क लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई जखोली 05 तथा 01 सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की अवरुद्ध है जिन्हें यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं नगरासू-डाण्डाखाल मोला उरोली खरखोटा मोटर मार्ग किमी 14 में मार्ग के प्रारम्भिक बिन्दु पूर्णतः वासआउट हो गया है जिस कारण यातायात पूर्णतः बंद है। छेनागाड़-बक्सीर मोटर मार्ग किमी 03 में दीवार क्षतिग्रस्त एवं भूधसांव होने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसके 15 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है।

उन्होंने अवगत कराया है कि मुसाढुंग-पाली मोटर मार्ग किमी 02 मध्य स्लिप एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। कुणजेठी से ब्यंुखी मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रुद्रप्रयाग 107 सिल्ली के पास यातायात हेतु मार्ग अवरुद्ध है। नगरासू-डांडाखाल मोटर मार्ग किमी 14 से मोला उरोली खरकोटा मोटर मार्ग पूर्णतः वॉशआउट हो गया है जो वाहनों की आवाजाही हेतु पूर्णतः बंद है। गहड-दानकोट-नौना मोटर मार्ग के किमी 01 में मलवा आने एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध हो गया है। छेनागाड-बक्सीर मोटर मार्ग किमी 03 में दीवार क्षतिग्रस्त एवं भूधसावं व मार्ग वासआउट होने से यातायात अवरूद्ध हो गया है। टिहरी-घनसाली-तिलवाडा मोटर-मार्ग किमी 164 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *