भाजपा ने पिछले 5 साल में उत्तराखंड को भ्रष्टाचार के गड्ढे में धकेला : रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून 02 नवंबर, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम।आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने पूर्व सीएम के सलाहकार एवं उनकी पत्नी के माध्यम से 200 करोड़ की money-laundering के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस कि बात करने वाली भाजपा सरकार की पोल जनता के सामने खुल गई है और जिस जीरो टॉलरेंस के नाम पर जनता से वोट लिए थे बजाय इसके की जनता का पैसा जनहित के विकास कार्यों पर लगता पूर्व सीएम ने अपने सलाहकार वाह उसकी पत्नी को माध्यम बनाकर 200 करोड रुपए डकार लिए ।
उन्होंने कहा उत्तराखंड जिसे देव भूमि कहा जाता है और जहां बद्री- केदार साक्षात विराजमान है दुनिया भर के लोग उत्तराखंड का नाम आते ही श्रद्धा से नमन करते हैं लेकिन यहां की भाजपा सरकार द्वारा इसे कलंकित किया गया है और समय-समय पर इसकी परतें खुल रही है उन्होंने कहा कि यह बहुत निंदनीय कार्य है अब देखना है कि भाजपा की सरकार इस मामले को दबाती है या इसकी जांच कराती है एवं दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है उन्होंने यूके एसएसएससी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार वह मामला रफा-दफा कर दिया गया कहीं भाजपा सरकार इसे भी रफा-दफा ना कर दे इसलिए उत्तराखंडियों को ही जागना होगा ।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in