जनता से किए वायदों पर खरा उतरेगी उत्तरांखड सरकार : अमित शाह
देहरादून। उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सरकार की पीठ थपथपाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पांच वर्ष के भीतर उत्तराखंड की स्थिति विकसित राज्यों के अनुरूप हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह दावा करते हुए भी कहा कि अमेरिका के बाद भारत पूरे विश्व में दूसरा ऐसा राष्ट्र है जो अपनी प्रतिरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
उत्तराखंड के अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरांखड की त्रिवेंद्र सरकार की पीठ थपथपाई और उम्मीद जताई कि वह चुनाव में जनता से किए गए वायदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि छह माह के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सरकार ने खनन, शराब माफियाओं की लूट पर अंकुश लगाया। आने वाले दिनों में चुनावी घोषणापत्र के अनुरूप ही उत्तराखंड का विकास करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है। पांच साल के भीतर उत्तराखंड की स्थिति विकसित राज्यों के अनुरूप हो जाएगी। केंद्र सरकार की विकास योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फार्मूले से न केवल देश में खुशहाली का माहौल कायम हो रहा है, बल्कि कई देश उनके इस फार्मूले को अपना रहे हैं।
अमित शाह ने मोदी सरकार की भ्रष्टाचार से लड़ने की प्रतिबद्धता को भी बताया। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में 12 लाख करोड़ का घोटाला सामने आया लेकिन केन्द्र में एनडीए सरकार के तीन साल बाद भी कोई भ्रष्टाचार के लिए उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने पारदर्शी सरकार दी है। मनमोहन सरकार पर हमला बोलते बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार को पॉलिसी पैरालिसिस हो गया था। किसी भी फैसले को लेने में यूपीए की सरकार विफल रही थी।
शाह ने आर्थिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में देश आर्थिक मानदण्डों पर लगातार नीचे जा रहा था लेकिन, मोदी सरकार में न सिर्फ महंगाई कम हुई है बल्कि जीडीपी में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने गांव-गांव बिजली पहुंचाने के केन्द्र सरकार के संकल्प के बारे में आंकड़े पेश किए। शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 19 हजार गांवों को रोशन करने का संकल्प लिया है। इसमें से 14 हजार गांवों तक बिजली पहुंचा दी गई है और बाकी के गांवों में 2018 तक बिजली पहुंचा दी जाएगी. वर्ष 22 तक हर घर में बिजली और शौचालय की व्यवस्था हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी, बेनामी संपत्ती कानून, मनी ट्रांजेस्शन से अर्थव्यवस्था के समानांतर चल रहे कालेधन के व्यापार पर अंकुश लगा है। देश की राजनीति में जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण को भाजपा ने समाप्त किया है। उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहायता को 36343 से बढ़ाकर 49147 कर दिया गया। उत्तराखंड में आल वेदर रोड से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। वहीं वन रेंक वन पेंशन का सबसे ज्यादा लाभ उत्तराखंड को मिला।