देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11 और 12 जुलाई को काशीपुर में होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट करेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने बताया कि बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को कोर कमेटी व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी और 12 जुलाई को कार्यसमिति की पूर्ण बैठक होगी।