15 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। उत्तराखंड में अभी चुनाव संपन्न ही हुए थे कि भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश को गद्दार बता न केवल भाजपा के अंदर भूचाल ला दिया है, अपितु प्रदेश की सियासत को भी गर्मा दिया है। इतना ही इस विधायक ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने तक की बात कहीं है।
असल में विधायक संजय गुप्ता का एक वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संजय गुप्ता कह रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नामित सांसदों के जरिए उन्हें चुनाव में हराने का काम किया है। यहां तक कि विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग कर डाली है। हालांकि गढ़वाल का विकास डॉट कॉम सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारों के मुताबिक लक्सर से ही पूर्व विधायक मौहम्मद शहजाद बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जाता है कि मदन कौशिक व पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद के बीच दोस्ताना संबंध हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष और मोहम्मद शहजाद के बीच दोस्ताना होने के चलते यह गंभीर आरोप लगाए हैं।
अब देखना यह है कि इस बयान के जारी होने के बाद पार्टी हाईकमान इसे किस रूप में लेता है और कैसे इस सनसनीखेज बयान से पार पाता है।
अब देखना यह है कि इस बयान के जारी होने के बाद पार्टी हाईकमान इसे किस रूप में लेता है और कैसे इस सनसनीखेज बयान से पार पाता है।