चमोली हादसे की त्वरित जांच रिपोर्ट से कांग्रेस हतप्रभ, मीन मेख निकालने में जुटी: चौहान

– कांग्रेस का विजन शिलान्यास तक, राज्य हित की परियोजनाओं पर विरोध अनौचित्यपूर्ण

देहरादून 31 जुलाई, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। भाजपा ने कहा कि चमोली मे हुए हृदय विदारक घटना की मजेस्टीरियल जाँच रिपोर्ट आ चुकी है और ऐसा पहली बार हुआ जब ऐसे मामलों मे तत्काल एक्शन हुआ, लेकिन इससे कांग्रेस भी हतभ्रम है और अब वह इस पर भी सवाल उठा रही है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जाँच मे संबंधित अधिकारी ने को संस्तुति की है उस आधार पर कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन कांग्रेस इसमे मीन मेख निकालने मे जुटी है। सब जानते है कि इसके पीछे उसका उद्देश्य क्या है। उन्होंने कहा कि पूर्व मे तो कांग्रेसी सरकारों मे कार्यवाही तो दूर जाँच तक नही होती थी।

कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल बेहतर इलाज और मृतक आश्रितों तथा घायलों को मुआवजा दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार तय सीमा मे जाँच पूरी की गयी और अब दोषियों पर कार्यवाही भी हो रही है।

उन्होंने गौचर मे रेलवे शिलान्यास को लेकर स्थापित पत्थर को ऋषिकेश मे रखने की मांग पर कहा कि कांग्रेस शिलान्यास ही करती रही है, लेकिन भाजपा ने इस जरूरी परियोजना का कार्य आधे से अधिक कर दिया है। बेहतर होता कि राज्य हित की इस अहम परियोजना का कांग्रेस दिल खोलकर स्वागत करती, लेकिन आखिरकार वह अपने हाईकमान की स्तुति से पीछे नही रहती। आल वेदर रोड का सपना भाजपा ने पूरा किया, लेकिन कांग्रेस का एक वर्ग इसकी आलोचना करता है तो दूसरा इसके पीछे अपना विजन होने का दावा करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महज सपने ही देखती रही और कार्य धरातल पर नही उतार पायी।

चौहान ने कहा कि वन्य जीव और इंसानो के मध्य हो रहे संघर्ष की घटनाओं को लेकर विभागों को अलर्ट मोड मे रखा गया है। जहाँ भी कोई अप्रिय घटना हुई वहाँ पर तत्काल कदम उठाये गए है। वहीं पीड़ितों को को मुआवजे के लिए नही भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे जनता की सुलभ और समय पर सुनवाई हो रही है। घपले घोटालों पर कार्यवाही न होना बीते दिनों की बात हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *