चंपावत विस उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इनका है नाम

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर कांग्रेस ने चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के सर्वोच्च नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव श्री के0सी0 वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकुल वासनिक, राष्ट्रीय महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, सहप्रभारी श्री राजेश धर्माणी, सांसद श्री प्रदीप टम्टा, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविन्द ंिसह कुंजवाल, पूर्व मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत, विधायक श्री मयूख महर, पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह माहरा, विधायक श्री तिलकराज बेहड, विधायक श्री आदेश चैहान, विधायक श्री गोपाल सिंह राणा, विधायक श्री सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक श्री रणजीत सिह रावत, पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री प्रकाश जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री विजय सारस्वत, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कंाग्रेस श्री सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश अध्यक्ष महिला कंाग्रेस श्रीमती ज्योति रौतेला, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल श्री राजेश रस्तोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई श्री मोहन भण्डारी को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।
*कांग्रेस प्रत्याशी 11 को दाखिल करेंगी नामांकन*
विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती निर्मला गहतोडी 11 मई, 2022 को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, पार्टी के समस्त विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारीगणों सहित वरिष्ठ नेतागण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार हेतु शीघ ही राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉       www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *