छात्रों को अपनी संस्कृति व परंपरा से जोड़ना हमारा प्रथम लक्ष्य: सतपाल महाराज

 

चौबट्टाखाल महाविद्यालय को फर्नीचर व साज सज्जा को 3 लाख रुपये की घोषणा, रा. डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण व तहसील के मुख्य आवासीय भवन के कार्यों का शिलान्यास

पौड़ी/ देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज एवं उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज चौबट्टाखाल में राजकीय डिग्री कालेज चौबट्टाखाल के नव निर्मित भवनों का लोकार्पण तथा चौबट्टाखाल तहसील के मुख्य आवासीय भवन के कार्यों का शिलान्यास किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन, सिचाई व संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल क्षेत्रीय विधायक श्री सतपाल महाराज तथा कार्यक्रम अध्यक्ष उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति दीप्ती रावत भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ अथितियों का स्वागत किया।

पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो शिक्षा नीति लागू की गयी है। उससे छात्रों की रचनात्मक शक्ति में विकास होगा और छात्रों को अपनी संस्कृति व परम्परा से जोड़ना हमारा प्रथम लक्ष्य है। साथ ही महाविद्यालय चौबट्टाखाल को फर्नीचर व साज सज्जा के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की गयी । उन्होने कहा कि पर्यटन में हम धार्मिक सर्किट बना रहे है। धार्मिक सर्किट बनने है जिसमें नवग्रह सर्किट जिसमें पैठाणी का राहु मन्दिर, शिव सर्किट, गोलू देवता सर्किट, डांडा नागराज सर्किट आदि शामिल है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यायल में प्राचार्य की रिक्तियां भरी गयी है, साथ ही फर्नीचर, प्रयोगत्मक उपकरण, ई-ग्रन्थालय, फ्री वाई-फाई, बीस कम्प्यूटर, खेल मैदान, दस शौचालय, चार रोजगार परख पाठयक्रम, ग्रीन कैम्पस व सोलर प्लांट दिया जायेगा। जिसका रख रखाव पच्चीस साल तक सरकार द्वारा किया जायेगा। साथ ही डॉ. रावत ने महाविद्यालय चौबट्टाखाल में स्नातक में संस्कृत व इतिहास तथा स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी, राजनीति विज्ञान व भूगोल विषय के साथ ही बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने तथा महाविद्यालय में चार स्मार्ट क्लास कक्षाएं शुरू करवाने की सौगात दी ।

जबकि मुख्य अतिथियों द्वारा चौबट्टाखाल में राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के प्रशासनिक भवन/कला संकाय भवन/विज्ञान संकाय भवन एवं विज्ञान संकाय भवन का लोकार्पण तथा चौबट्टाखाल तहसील के मुख्य आवासीय भवन के कार्यों का शिलान्यास किया। तत्पश्चात् विकास खण्ड मुख्यालय एकेश्वर में ब्लाॅक मुख्यालय एकेश्वर में एकेश्वर स्रोत सवर्द्धन, गुराड़मल्ला सोलर पम्पिंग पेयजल योजना व लाटखाल बच्छेली तथा डीव बैण्ड से किमोली मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, प्राचार्य प्रो डी एस नेगी, ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीती देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश ढोंडियाल, राजपाल रावत, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी, एसडीएम चौबट्टाखाल एस एस राणा, जिला पंचायत सदस्य हेमलता रावत, सीमा सजवाण, मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह, संजय सिंह नेगी, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्बल सिंह, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी, सहित प्रशासन व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *