CM ने 16 करोड़ की लागत से निर्मित ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण

श्रीनगर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को श्रीनगर श्रीकोट स्थित वीर चंद्रसिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने 16 करोड़ की लागत से निर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को तय समय पर ऑडिटोरिमय का निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा रूट के लिए यह क्षेत्र काफी अहम है। लिहाजा कालेज परिसर में ही रैन बसेरों का निर्माण किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 125 सीटों को बढ़ाकर 150 किया गया है। साथ ही कालेज में कैंसर और ट्रामा सेंटर का भी शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा। यही नहीं अल्मोड़ा जिले का मीडिकल कॉलेज भी अगले वर्ष तक शुरू होगा। साथ ही जनपदों में टैलीमेडिसिन सेंटों की भी संख्या में इजाफा किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कालेज श्रीनगर में 16 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है। इसके अलावा एनआईटी के लिए  25 करोड़ तथा एनआईटी के विद्युत संयंत्र के लिए भी अलग से 10 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। कहा कि एनआईसी के पास ही 54 करोड़ की लागत से एक बस स्टेशन व दो थिएटर भी बनायें जाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चौरास में 30 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एसडीएम श्रीनगर डी.एस. नेगी, चौब्ट्टाखाल मनीष सिंह, तसहीलदार श्रीनगर सुनील राज, मेडिकल कॉलेज के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *