नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर की गई व्यवस्थाओें का जायजा रविवार की देर सांय जिलाधिकारी सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से किया। तल्लीताल डांठ पर झील संवर्धन कार्यो के लोकार्पण स्थल पर जिलाधिकारी ने मंच एवं सिटिंग व्यवस्था के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होने बीडी पाण्डे चिकित्सालय पहुचकर हिलांस के कैन्टीन के शुभारम्भ की वर्चुअल व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बीडी पाण्डे चिकित्सालय मे नवाचार कार्यो का निरीक्षण भी किया।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को 1 करोड की लागत के झील संरक्षण कार्यो तथा बीडी पाण्डे चिकित्सालय में 1 करोड 15 लाख की लागत से तथा डा रघुनंदन सिह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी मे 1 करोड की लागत से अवस्थापन कार्यो का लोकार्पण करेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, गौरव चटवाल, अनुराग आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी,प्रमुख चिकित्साधीक्षक एचएस धामी आदि मौजूद थे।