देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। एक बार फिर CM तीरथ सिंह रावत ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में नियुक्त सभी दायित्वधारियों की छुटटी करते हुए पैदल कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत संवैधानिक पदों को छोड़कर बाकी सभी दायित्वधारी कार्यमुक्त कर दिए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि CM तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान अब नए सिरे से दायित्व बंटेंगे।
