देहरादून 26 जुलाई, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शर्म आनी चाहिए कि वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के बयान को तोडमरेाडकर चला रहे हैं और उस पर अर्नगल बयानबाजी भी कर रहे हैं। कोटद्वार में स्वाभिमान सम्मान यात्रा के दौरान करन माहरा ने जो बयान बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने एवं उस लडाई को जन जन तक पहुॅचाने के लिए दिया भाजपा आईटी सेल ने वह बयान पूरा न चलाकर उसमें काट छाॅट की है जो शर्मनाक एवं आपराधिक कृत्य है।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर आप करन माहरा का पूरा वीडियो देखे तो सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी, लेकिन विपक्षी नेताओं द्वारा दिये गये बयानों को तोडमरोडकर और काटछाट कर गलत तरीके से प्रस्तुत करना भारतीय जनता पार्टी की घृणित मानसिकता को परिलक्षित करता है। भारतीय जनता पार्टी का आई टी सेल इन हरकतों के लिए पहले से ही कुख्यात है। स्वाभीमान सम्मान यात्रा के दौरान करन माहरा ने गढवाल क्षेत्र के महापुरूषों जिनमें वीर चन्द्र सिंह गढवाली, श्रीदेव सुमन, गौरा देवी, वीरागंना तीलूरौतेली, तिलाडी काण्ड के सभी वीर शहीदों, माधों सिंह भण्डारी, चन्द्रमोहन सिंह नेगी, पूर्व सीडीएस विपिन रावत, सीडीएस अनिल चैहान, हेमवती नन्दन बहुगुणा, आदि का जिक्र करते हुए कहा कि इन महापुरूषों की भूमि गढवाल मण्डल रही है ऐसे महापुरूषों की संताने क्या एक बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय नही दिला सकती।
उन्होनें कहा कि यह लडाई लम्बी है और यह बीना जनता के सडकों पर उतरे कैसे जीती जा सकती है। इसलिए उन्होनें सबकी एकजुटता की अपील की इसमें क्या बुराई है, लोकतात्रिंक और न्याय की लडाई में जनता की एकजुटता जरूरी है, क्योंकि सत्ता में बैठे लोग सबूतों को मिटाने का काम कर रहे और अपराधियों का बचाने का षड़यन्त्र रच रहे हैं। घटना वाले दिन रात के 12बजे भाजपा विधायक की उपस्थिति में रिर्जाट में बुलडोजर क्यों चलाया गया? उसके बाद 2 बार आग क्यों लगाई गयी? क्योंकि सरकार सबूत मिटाना चाहती थी इसलिए घटनाएं घटी। बेटी अंकिता भण्डारी मरने से पहले व्हाॅटसएॅप चेट में स्पष्ट उल्लेख करके गयी हैं कि वहां कोई वीआईपी आने वाला था और उस वीआईपी के लिए एक्सट्रा सर्विस देने का उस बेटी पर दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद उस बेटी की हत्या हो गयी। वीआईपी को ढूॅढकर जनता के सामने लाना पुलिस का काम है सबूत जुटाकर अपराधियों को फाॅसी के फंदे तक पहुॅचाना भी पुलिस और सरकार का काम हैं जो काम पुलिस और सरकार सही तरीके से नही कर रही है और मामले में लीपापोती कर रही है।
प्रदेश की जनता सच्चाई जानती है चाहे वह अंकिता भण्डारी प्रकरण हो, ऋषिकेश में केबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा युवक की पीटाई का मामला हो, बेरोजगारों के पेपर लीक का मामला हो, प्रदेश में बिगडती हुयी कानून व्यवस्था का मामला हो, विभागों में भ्रष्टाचार का मामला हो या बेकडोर भर्ती सहित सहकारिता भर्ती घपला हो या विकास के मामले में सरकार की विफलता हो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर मामले में सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। जिससे सरकार और भारतीय जनता पार्टी परेशान हैं इसलिए हताशा में कांग्रेस अध्यक्ष के वीडियों को तोडमरोड और काटछाॅट कर भाजपा चला रही है जिस कृत्य के लिए भाजपा को प्रदेश की जनता से माफी मागनी चाहिए।