गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने आज विधानसभा ऋषिकेश के अंतर्गत साहब नगर ग्राम सभा क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया।
खरोला ने जानकारी देते हुए बताया जहां एक तरफ क्षेत्रीय विधायक “14 साल-बेमिसाल” का नारा दे रहे हैं वहीं पहली बरसात में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर ग्राम सभा में बाढ़ नियंत्रण के बड़े-बड़े पुस्ते बहने के कारण साहब नगर गांव में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है ।
खरोला ने कहा जहां एक तरफ स्थानीय ग्रामीण बाढ़ से भयभीत हैं वहीं दूसरी ओर जंगली हाथी, जंगली जानवरों ने भी धान की फसल उजाड़ने का बीड़ा उठा रखा है ।
खरोला ने कहा की ग्रामीण दोनों तरफ से नुकसान झेल रहे हैं एक तरफ बाढ़ पहली बरसात में अपना रौद्र रूप दिखा कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भयभीत कर दिया है दूसरी तरफ बीती रात हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों की फसल रौंद कर बर्बाद कर दिया ।
खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मैं पिछले 14 वर्षों में कोई भी बाढ़ नियंत्रण का कार्य नहीं किया गया जिससे आज ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और बाढ़ के भय से रात भर सो नहीं पा रहे हैं पहली बरसात में जो रौद्र रूप दिखाया है उससे निश्चित हो जाता है कि आने वाले दिनों में यदि भारी बारिश हुई तो निश्चित ही यह पुस्ते बह जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बेशकीमती जमीन बाढ़ में बह जाएगी जिससे ना सिर्फ जान-माल का नुकसान होगा, लोगों में अत्यधिक भय के कारण अभी से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की रातों की नींद उड़ गई है ।
खरोला ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की व प्रदेश सरकार के बाढ़ नियंत्रण विभाग से मांग की वे जल्द से जल्द ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण के कार्य किए जाएं जिससे लोगों को राहत मिल सके।