कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकार का किया पुतला दहन

देहरादून 20 दिसंबर, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एडबोकेेट सुनीता प्रकाश के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस महिलाआंे कार्यकर्ताओं ने राज्य में महिलाओं व दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस भवन से मार्च कर घण्टाघर होते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ एस्लेहॉल में एकत्र होकर राज्य व केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।

इस असवर पर प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने कहा कि आंखिर कब तक महिलायें अत्याचार सहती रहेंगी। उन्होंने उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक लचर कानून व्यवस्था के कारण अंकिता के हत्यारों का पता नही चल पाया और ना ही उस काण्ड में सम्मिलित वीआईपी का नाम ही उजाागर हो पाया है जिस कारण महिलाओं के साथ अत्याचार एवं उत्पीड़न करने वालों के हौसले बुलन्द हैं और किसी को भी कानून का डर नही रह गया है। उन्होंने कहा राज्य में एक के बाद एक महिला यौन शोषण का शिकार हो रही है।

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों के संचालक द्वारा नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण, हल्द्वानी में ही नारी संरक्षण गृह में नाबालिग लड़की का यौन शोषण, ऋषिकेश में विनीता हत्याकाण्ड, उत्तरकाशी के एक होम स्टे में कार्यरत 18 वर्षीय अमृता रावत का शव लटका मिला पर उस भी आजतक कोई ठोस जॉच नही हो पाई है। जिससे कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास नही रह गया है।

सुनीता प्रकाश ने कहा कि अंकिता हत्या और केदार भण्डारी जिस युवा को आज तक पुलिस खोज नही पाई है का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह का माहौल हमने अपने जीवन कभी नही देखा। उन्होंने राज्य के बुद्विजीवियों व युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आंखिर राज्य व देश किस दिशा की ओर ले जाया जा रहा है ये आप और हम सबको सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है पर भाजपा की सरकार लगातार अपनी हठधर्मिता करते हुए देश के नौजवानों को ठगने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का एक ही सपना था कि वह सेना में जाकर देश सेवा करंेगे केन्द्र की भाजपा सरकार ने अग्निवीर देकर उनके जज्बे को भी तोड़ने का काम किया है। उनके कहा कि ऐसी सरकारों का मुकाबला करने के लिए हम सबको एकजुट होकर संघर्ष करने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आंखिर कब तक राज्य के लोग अत्याचार एंव उत्पीडऩ सहन करते हरेंगे।

इस असवर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, उदयवीर सिंह पंवार, अनुराधा तिवाडी, सवित्री थापा, मन्जू, आशा, इन्दू सिंह, सुनीता, नीलम, पिंकी, सुलेमान, विरेन्द्र सिह पंवार, मालती देवी, अंकिता, लता, कविता, समर जहां, लक्ष्मन, अनूप पासी, चुन्नीलाल, माया, सुनीता, बबीता, चम्पा देवी, लड्डू, फरमान, बन्दना थापा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *