कांग्रेसियों ने किया नगर निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। शहर में डेंगू की अनियंत्रित स्थिति के लिए नगर निगम को उत्तरदायी ठहराते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।

गोगी ने कहा कि जगह जगह अधूरे पड़े निर्माण कार्यों, सड़कों और नालियों में जल भराव के बावत कई बार निगम तथा अन्य प्राधिकारियों को सचेत किया गया था, लेकिन समुचित कार्रवाई नहीं की गई। इससे डेंगू भयावह रूप ले चुका है। गोगी ने कहा कि निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पर फॉगिंग और दवा का छिड़काव आदि कर दिया गया होता तो यह स्थिति नहीं होती। निगम डेंगू मरीजों की संख्या को भी छुपा रहा है। सरकारी अस्पतालों से कई गुना ज्यादा मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। दून और कोरोनेशन अस्पतालों में भी प्लेटलेट्स और दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि डेंगू से शहर में जवान मौतें हो रही हैं। महानगर में डेंगू को महामारी के रूप में लेते हुए इससे निपटने को युद्धस्तर पर कार्रवाई की जाए। धस्माना ने कहा कि अगर तीन दिन में स्थिति नियंत्रण में न हुई तो महानगर के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता निगम के अधिकारियों का घेराव करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन रावत, प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र सिंह पार्षद मुनिक अहमद,रमेश कुमार मांगू, हरिमोहन भट्ट,अर्जुन सोनकर, इलियास अंसारी, जितेंद्र तनेजा, सचिन थापा, इतात खान, डॉ अरुण रतूड़ी, पूनम कंडारी, ट्विंकल अरोड़ा ,विजय भट्टराई, राजेश पुंडीर, अल्ताफ, प्रमोद गुप्ता, इकराम, सैयद जमाल, आलोक मेहता,हेमंत उप्रेती, ललित बद्री, निहाल, अमनदीप, संजय गौतम, लकी राणा शिवम ,वीरेंद्र पवार, कुलदीप नरूला ,राहुल तलवार, सुनील, विक्रम सिंह विकास ठाकुर आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *