कांग्रेसियों ने निकाली अंकिता भंडारी न्याय यात्रा

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तर्ज पर कांग्रेसियों ने आज राजधानी देहरादून में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा आयोजित की। यात्रा का प्रारंभ हाथीबड़कला चौक से हुआ तथा समापन गांधी पार्क पर किया गया। न्याय यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री   हरीश रावत तथा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी शामिल हुए।

इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उन लोगों को समर्पित है जिनके साथ अन्याय हो रहा है, उसी तरह आज की यह यात्रा भी उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी को समर्पित है जिसे न्याय नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि जब गवाह ने न्यायालय में बता दिया है कि किन लोगों ने उसे वनन्तरा रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया तो इन लोगों पर एफआईआर दर्ज हो और एडिशनल चार्जशीट दायर हो क्योंकि यह साक्ष्यों को नष्ट करने का कार्य था। इसी तरह जब अंकिता के माता पिता ने उस वीआईपी का नाम लिया है जिसे विशेष सेवा देने का दबाव अंकिता पर बनाया गया तो उस व्यक्ति पर तत्काल एफआईआर हो चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो। यह मुख्यमंत्री धामी की भी परीक्षा है।

नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समाज के उन लोगों को समर्पित है तो अन्याय से पीड़ित हैं। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड ने अपराधियों और सत्ताधारियों के बीच संबंध को उजागर किया है। भाजपा की सरकार में अब शांत पहाड़ों में बेटियां सुरक्षित नहीं रह गयी हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भाजपा का नारा खोखला है।

महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि महिलाओं के संघर्ष और त्याग से उत्तराखंड प्रदेश का गठन क्या यही दिन देखने के लिये किया गया था कि एक बेटी को उसके प्रदेश में न्याय न मिल सके। क्योंकि हत्यारे प्रभावशाली लोग और सत्ता पक्ष से जुड़े हैं इसलिए अंकिता के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है। अंकिता के लिए न्याय की मांग को मुखर करने और सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करने के लिए ही आज की न्याय यात्रा आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्रीमती गोदावरी थापली ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में जमीन आसमान का फर्क है। एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं दूसरी तरफ भाजपा शासन में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में भयंकर वृद्धि हुई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में 2022 में महिलाओं के खिलाफ 26 प्रतिशत मामले बढ़े हैं। उत्तराखंड ऐसे अपराधों में देश मे सर्वाधिक वृद्धि वाले राज्यों में से रहा। अंकिता को न्याय देने के स्थान पर धामी सरकार न्याय के पैरोकारी कर रहे लोगों को धमका रही है। न्याय के लिए जारी इस लड़ाई में कांग्रेस अंकिता के परिवार के साथ है और इसी संदेश को देने के लिए आज की यात्रा का आयोजन किया गया है।

यात्रा में मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ,प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा,देवेंद्र बटोला, संजय सिंघल, रकित वालिया, जतिन हांडा,विकास नेगी,मनीष नागपाल,मोहन काला, प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालचंद शर्मा, मनीष नागपाल ,महेन्द्र सिंह नेगी, सुरेन्द्र रावत, सोनिया आनंद ,ब्लॉक अध्यक्ष मोहन थापली, अमित गुप्ता, विकास राज, महादेव भट्ट, उर्मिला थापा, प्रदीप डोभाल, अनिल बस्नेत, मेघ सिंह कंडारी, महेश चंद, वसीम ख़ान, दुर्गा राई, दीप चौहान, राजेश पुंडीर, अभिषेक तिवारी ,सागर लामा, अनूप कुमार, वीरेंद्र पवार ,आलोक मेहता , भूपेन्द्र नेगी , फ़ैसल , पूनम कंडारी , अबदेश कटारिया , सलीम अंसारी ,पवन खरोला, अनूप सक्सेना, उद्धवीर, मनोज बिल्जवान, मुकेश बंगवाल, अंकित थापा, ममता, नंदा, राजू गुरुंग, बिमल, गणेश बाबू, राकेश खरोला, कपिल चौधरी, सोनू बिष्ट, सुभाष थापा, डी०बी० क्षेत्री, आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *