Garhwalkavikas.com, देहरादून| विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के फैसले का स्वागत किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस फैसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देव भूमि उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों का सम्मान किया गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा की देवस्थानम बोर्ड के गठन के तहत मंदिरों का अधिकार इस बोर्ड के अधीन हो गया था, इस बोर्ड का लंबे समय से विरोध हो रहा था और तीर्थ-पुरोहित इसे भंग करने की मांग पर आंदोलन कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सरकार ने चारधाम, मठ-मंदिरों और तीर्थ-पुरोहित के हित में बोर्ड को भंग किया है। श्री अग्रवाल ने कहा की देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट का अध्ययन कर मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने सोमवार को परीक्षण रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी थी।
श्री अग्रवाल ने कहा की सरकार ने पहले ही साफ किया था कि 30 नवंबर तक इस विषय पर वह निर्णय ले लेगी। इसीलिए तीर्थ पुरोहितों से मंगलवार तक धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया गया था। आज यह फैसला लेकर तीर्थ-पुरोहित के हितो का ध्यान रखते हुए उनकी भावनाओं का सम्मान किया है।