हल्द्वानी/देहरादून, (गढ़वाल का विकास)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने रविवार की देर सांय शिविर कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु प्रशासनिक स्तर किये गये कार्यो की समीक्षा की।
उन्होनेे अधिकारियों से कहा कि संक्रमण के दौर मे जनपद वासियों को कोई कठिनाई नही होनी चाहिए, विभिन्न माध्यमों से तथा कन्ट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली जन समयाआंे का निस्तारण प्राथमिकता से करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनिटाइजर का भी प्रयोग करें, अपने को सुरक्षित रखते हुये सौंपे गये दायित्यों का निर्वहन करें।
उन्होनेे सीएमओ डा0 भारती राणा से कहा कि विभिन्न संस्थाओं मेे जो लोग कोरेनटाइन तथा आइसोलेशन वार्डो मे रखे गये है उनका नियमानुसार 14 दिन के बाद दूसरा सैम्पलिंग किया जाए यदि संदेह की स्थिति हो तो तीसरा सैम्पलिंग भी किया जाए। सैम्पलिंग के बाद अस्पतालों से कोरेनटाइन लोगों को डिस्चार्ज करें और हिदायत दें कि वह अनिवार्य रूप से घर पर ही कोरेनटाइन पर ही रहें।
बैठक में वरिष्ठ पुसिल अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधकारी कैलाश टोलिया,सीएमओ डा0 भारती राणा,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, प्रभारी चिकित्साधिकारी स्व0 रामदत्त जोशी चिकित्सालय डा0 बीडी जोशी, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण कुमार टम्टा तथा डा0 बलबीर सिह भी मौजूद थे।