अल्मोड़ा। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा आज विकासखण्ड हवालबाग के प्राथमिक विद्यालय लामा सिंह के बच्चों विशेष भोज कराया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चो के साथ बैठकर सहभोजन भी किया। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल की विशेष पहल पर गत वर्ष से किसी न किसी विद्यालय में समयसमय पर विशेष भोज का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें बच्चों को दैनिक भोजन के अलावा विशेष प्रकार का भोज कराया जाता है जनपद में अभी तक इस प्रकार के कुल 145 अवसरो पर विशेष भोज विभिन्न विद्यालयों में कराया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा में जाकर बच्चों से बोर्ड पर सवाल भी पूछे जिसका बच्चो ने उत्तर भी दिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय लामा सिंह जिसमें 39 श्रमिकों एवं मजदूरों के बच्चों सहित कुल 61 बच्चे है उनके लिए एक अतिरिक्त कक्ष का आगणन तैयार करने के निर्देश शिक्षाधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने बच्चों के बैठने सहित अन्य सामान के लिए नकद 7000 रू0 स्वयं से दिये। उन्होंने स्कूल के लिए फर्नीचर एवं 02 पानी के फिल्टर क्रय करने के निर्देश भी दिये साथ ही विद्यालय की चाहरदीवारी को मनरेगा अनुपूरक में सही करवाने के लिए जिला विकास अधिकारी को कहा। इसके साथ ही उन्होंने एक अतिरिक्त अध्यापक की व्यवस्था करने के निर्देश शिक्षाधिकारी बेसिक को दिये। जिलाधिकारी ने इस दौरान विद्यालय को जाने वाले रास्ते को मनरेगा से ठीक कराने और विद्यालय के आसपास झूलते तारो को सही कराने के निर्देश अधीशासी अभियन्ता विद्युत को दिये। उन्होंने एक किचन कम स्टोर का आगणन तैयार करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने मुख्य मोटर मार्ग में बरसात के दौरान विद्यालय में पानी भरने की शिकायत पर अधीशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये कि कलवर्ट को खुलवा दें। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख अनेक समस्यायें रखी जिसका उन्होंने जल्दी से जल्दी निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय सहाब यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी प्रकाश जंगपागीं, उप शिक्षाधिकारी सुरेश आर्या, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान प्रेरणा गुरूरानी, जिला समन्वयक रमसा विनोद राठौर, मिडडे मील समन्वयक जया बिष्ट, बी0आर0सी0 विद्या कर्नाटक, सी0आर0सी0 बद्री सिंह भैसोड़ा, आपदा अधिकारी राकेश जोशी, प्रधानाचार्या नीमा नेगी, सहित विद्यालय के बच्चे एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।