देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी ने झंडारोहण किया। इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने बेंड की शानदार प्रस्तुति के साथ साथ सलामी दी। इस अवसर पर एम्स के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी ने कहा कि आजाद भारत में देश ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विशेष मुकाम हासिल किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकियों ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। इस अवसर पर निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि हमें देश की उन्नति व आजादी का अर्थ समझना होगा। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने चिकित्सकों से आह्वान किया कि हमें देशवासियों को स्वस्थ व निरोगी रखने के लिए संकल्पबद्ध सेवाभाव से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान की फैकल्टी व चिकित्सकों को कोविड काल में मरीजों की बेहतर चिकित्सा के साथ साथ उनके बारे में भी सोचना होगा जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता है पर दूर पहाड़ पर होने की वजह से वे यहां नही पहुंच सकते। साथ ही संस्थान की पहचान उसके पूर्व छात्रों की मेडिकल छेत्र में बनी पहचान से भी होती है अतः मेडिकल छात्रों की बेहतरीन पढ़ाई के बाबत लगातार कार्य करना होना। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, उपनिदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता, डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम और वरिष्ठ प्रबंधक सुमित सक्सेना, पप्रो.किम मेमन, प्रो. सोमप्रकाश बासू,प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. लतिका मोहन, प्रो. वर्तिका सक्सेना, डा. मधुर उनियाल, डा. अंकुर मित्तल, डा. अनुभा अग्रवाल, एसई अनुराग सिंह, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी संतोष आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग व सलोनी मलिक ने किया।