देवभूमि में लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देवभूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के नर्सिंग विभाग द्वारा लैंप लाइटिंग (Lamp Lighting) और शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर, रंगोली व पतंग मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एडिशनल सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार व निदेशक, चिकित्सा शिक्षा युगल किशोर पंत ने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है। पीड़ित मानवता की सेवा, ईश्वर की सेवा है। उन्होंने कहा कि नाइटिंगेल मॉडर्न नर्सिंग की फाउंडर हैं, उनके द्वारा कभी भी इसे रोजी रोटी कमाने का जरिया नहीं बनाया गया। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आपने इस व्यवसाय को चुनकर उनके आदर्शो पर चलने की कसम खायी हैं।
कार्यक्रम में देवभूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के बी.एस सी नर्सिंग के छात्रों को पेशेंट केयर से पहले उन्हे अपने नर्सिंग के प्रति ईमानदार और मरीज के प्रति भावनात्मक रहने की शपथ दिलायी जाती हैं। कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्र—छात्राओं ने कैंडल जलाकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के सामने नर्सिंग को लेकर उनके द्वारा स्थापित मानकों पर चलने की शपथ ली।
इस मौके पर उत्तराखंड नर्स एंड मिडवाईव काउंसिल के रजिस्ट्रार रामकुमार शर्मा ने कहा कि नर्सिंग के छात्र हमेशा इस व्यवसाय में मानवता को सर्वोपरि रखे जैसा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल करती थी। संस्थान के चैयरमैन श्री संजय बंसल ने छात्रों को नर्सिंग के साथ ईमानदारी और दायित्व का निर्वहन करना होगा तभी दुनिया के इस सबसे बड़े व्यवसाय में वे सफल हो पायेगें।
संस्थान के एमडी अमन बंसल ने कहा कि नर्सिंग केवल एक व्यवसाय नहीं है वह पैशन है जिसे हमने इस कोरोना काल में भी देखा कि किस तरह से मेडिकल स्टाफ जिसमें नर्स भी शामिल थी उन्होंने फ्रंट लाइन पर आकर देश और समाज सेवा में अपनी परवाह न करते हुए योगदान दिया।
कार्यक्रम में पूर्व में विभाग द्वारा आयोजित रंगोली,पोस्टर और पंतग मेकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे करिश्मा खत्री प्रथम पल्लवी नेगी द्वितीय एंव अमन नेगी तृतीय को सम्मानित किया गया। जबकि रंगोली प्रतियोगिता में आस्था पुंडीर प्रथम, अस्मा, पल्लवी नेगी, राधिका व पतंग मेकिंग में आस्था पुंडीर को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में आर. के. त्रिपाठी, डीबीजीआई के रजिस्ट्रार श्री अजय सिंह, निदेशक आर.रमैया, डॉ.सडाना, निदेशक शुभाशीष गोस्वामी, निदेशक दिग्विजय सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती महवीश खालिद, श्रीमती वंदना ठाकुर, सुश्री श्रद्धा मल्ल, सुश्री निर्मला, सुश्री तेजपा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।