रूद्रपुर/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने आज कलेक्ट्रेट में बने ईवीएम एवं वीवी पैट के वेयर हाऊस का मासिक बाहरी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से वेयर हाऊस के बाहर लगे सीसी कैमरे को देखा। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, प्रधान सहायक मोहन सिंह कोरंगा आदि उपस्थित रहे।